January 27, 2026

BIHAR : ट्रक ने बुलेट सवार 4 छात्रों को रौंदा, चारों की मौके पर मौत, मचा कोहराम

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिला में ट्रक की टक्कर से बुलेट बाइक पर सवार चार छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि वे चारों सोमवार रात बाइक से अपने-अपने घर जाने के लिए शहर से चले थे। इसी दौरान अरेर बुनियादी विद्यालय के पास बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच-52 पर एक ट्रक ने बुलेट बाइक में टक्कर मार दिया और कुचल दिया। इस भीषण हादसे में चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

मृतकों की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के बिचखाना गांव के सुनील चौधरी के पुत्र मनीष कुमार चौधरी (18 वर्ष), एकतारा गांव के प्रकाश कुमार चौधरी के पुत्र प्रणव कुमार चौधरी (19 वर्ष), बिस्फी थाना क्षेत्र के केरबार गांव के नीतीश कुमार (19 वर्ष) और रघेपुरा गांव के राकेश कुमार साह के पुत्र विमलेश साह (20 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, चारों दोस्त थे और मधुबनी शहर में एक साथ रहकर पढ़ाई करते थे। इधर घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed