September 18, 2025

PU सीनेट की बैठक में 545.15 करोड़ की घाटे का बजट पारित, रिसर्च व संसाधन बढ़ाने पर जोर

पटना। पटना विश्वविद्यालय की सीनेट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की 545.15 करोड़ की घाटे का बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया। कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पटना विवि सीनेट की बैठक हुई। इसमें कुलपति के अभिभाषण के बाद प्रतिकुलपति प्रो. अजय कुमार ने बजट अभिभाषण पेश किया। इसके बाद सदस्यों ने लगभग एक घंटे की बहस के बाद ध्वनि मत से बजट पारित कर दिया।
वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक अनुमान के तहत उच्च शिक्षा पर 557.03 करोड़, दूर-शिक्षा पर 5.33 करोड़, स्व वित्त पोषित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर 17.20 करोड़, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अधीन बिहार कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग पर 4.42 कुल 583.99 करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमोदन राज्य सरकार से किया गया है। इसमें विवि को आंतरिक स्त्रोतों से 38.84 करोड़ रुपये आय होने का अनुमान है। इससे 545.15 करोड़ के घाटे का बजट सीनेट में पेश किया गया। इसके बाद सदस्यों ने चर्चा के बाद पारित कर दिया।
वहीं बजट में रिसर्च व संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसमें रिसर्च, वर्कशॉप, सेमिनार, लैब आदि मद में 45.42 करोड़ रुपये, प्लेसमेंट सेल के लिए 22.55 लाख, शिक्षकों के आवास की मरम्मत, तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मियों के आवास के लिए 240 क्वार्टर निर्माण, विवि मुख्यालय, पुस्तकालय, दरभंगा हाउस में लिफ्ट, एस्केलेटर निर्माण, कॉलेजों के सौंदर्यीकरण, आवश्यक सुविधा, साइंस कॉलेज के खेल मैदान के नवीनीकरण के लिए 77.21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। रिसर्च में डाटा को लेकर परेशानी नहीं हो, इसके लिए दो जीबीपीएस बैंड विडथ का नेटवर्क कनेक्शन रहेगा। वहीं सीनेट सदस्यों ने पीयू में परंपरागत विषयोंं में कम नामांकन होने पर चिंता जताई।

You may have missed