PATNA : महागठबंधन के मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए जीतन राम मांझी ने रखी यह शर्त

पटना। तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में शनिवार को महागठबंधन मानव श्रृंखला बनाने जा रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है, लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए इसके लिए एक शर्त रखी है। मांझी ने कहा कि अगर महागठबंधन के नेता किसानों की जमीन लौटा देते हैं तो मैं मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूं।

शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया, ‘नौकरी और टिकट के लिए जिन नेताओं ने किसानों से जमीन लिखवाई है, अगर उनसे किसानों की जमीन महागठबंधन के लोग वापिस करवा दें तो मैं भी मानव शृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूं। घोर कलयुग आ गया है। नौकरी और टिकट के लिए किसानों की जमीन लिखवाने वाले भी किसानों को न्याय दिलवाएंगें।’
बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और बिहार में एपीएमसी एक्ट लागू करने की मांग को लेकर महागठबंधन ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की है।

About Post Author

You may have missed