December 8, 2025

PATNA : जक्कनपुर में घर में घुसकर युवक ने की छात्रा की चाकू गोद कर निर्मम हत्या, 4 साल की बच्ची खोलेगी राज!

पटना। राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में गुरुवार सुबह करीब 10-10.30 बजे के बीच एक लड़के ने घर में घुसकर मैट्रिक की छात्रा हत्या कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम को एक चार साल की बच्ची के सामने अंजाम दिया। जब बच्ची ने चिल्लाया तो भीड़ जुटने से पहले अपराधी भागने में सफल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शी वैष्णवी को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अपने कब्जे में ले रखा है। इधर, सीपीआईएम ने इस घटना की तीव्र निंदा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी जयप्रकाश नगर में छात्रा अंशु का पूरा परिवार किराए पर रहता है। अंशु के पिता मिथिलेश राम मजदूरी करते हैं। वह 3 लड़की में सबसे छोटी थी। 2 बहनों की शादी हो चुकी है। एक भाई है, लेकिन वह अपने ससुराल में रहता है। मां-बाप के साथ सबसे छोटी बेटी अंशु ही रहती थी। 14 वर्षीय छात्रा अंशु कुमारी मैट्रिक की परीक्षा के लिए सेंटअप कैंडिडेट थी। उसने मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म अपने ननिहाल नालंदा के चंडी से भरा था। गुरुवार सुबह मां बेटी की एडमिट कार्ड लाने बस से चंडी गई थी, उसके पिता भी काम पर निकल चुके थे और इधर अंशु अपने भाई की ससुराल में सब्जी पहुंचाने निकल गई। परिजनों ने बताया कि भाई की ससुराल में किसी की मौत के कारण छुतका है, इसलिए वहां से सब्जी पहुंचाकर अपनी भतीजी वैष्णवी के साथ अंशु घर लौटी ही थी कि बच्ची के सामने ही एक लड़के ने घर में घुस चाकू से गोद-गोद कर अंशु की निर्मम हत्या कर दी। चाकू से वार करते हुए देख वैष्णवी चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक युवक घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहा। वहीं अंशु की मौत हो चुकी थी। उसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले उसके भाई की ससुराल के लोगों ने कॉल कर अंशु की मां को घटना की जानकारी दी तो वह बस से उतर बदहवास घर पहुंची। इधर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शी वैष्णवी को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अपने कब्जे में ले रखा है और उसे किसी अजनबी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त : सीपीआईएम
इधर, सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जयप्रकाश नगर में एक नाबालिग बच्ची को घर में अकेले देखकर उसे गला रेतकर हत्या कर दी। अपराधियों को अब पटना पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है। दिन पर दिन पटना शहर में अपराध की संख्या बढ़ गई है। पटना शहर के आम जनता अब सुरक्षित नहीं है। पटना जिला प्रशासन अपनी बहादुरी आंदोलनकारी पर लाठीचार्ज करके दिखाती है।
पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो पटना शहर में अपराध पर रोक लगाए तथा जिला प्रशासन को सक्रिय करें।

You may have missed