BIHAR : 30 जनवरी को RJD बनाएगा ह्यूमन चेन, एक मुट्ठी मिट्टी से लेंगे कृषि कानून हटाने का लेंगे संकल्प

पटना। राजद एक मुट्ठी मिट्टी से केंद्र के कृषि कानून और नीतीश की मंडी व्यवस्था को खत्म करने के लिए संकल्प लेगा। उक्त बातें महागठबंधन के नेता व राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को राबड़ी आवास में विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कृषि बिल की खामियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 24 से 30 जनवरी तक किसान जागरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत पार्टी के राज्य से लेकर पंचायत तक के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नुक्कड़ बैठक, नुक्कड़ सभा, किसान चौपाल और पदयात्रा करेंगे।
तेजस्वी ने बताया कि बिहार में प्रखंड स्तर तक मानव शृंखला का आयोजन 30 जनवरी को किया जाएगा। 30 जनवरी को 12 बजे से 1 बजे दोपहर तक पूरे बिहार में कृषि कानून के विरुद्ध और आंदोलनरत किसानों के समर्थन में मानव शृंखला का निर्माण महागठबंधन की ओर से किया जाएगा। लोगों को यह भी हिदायत दी गई है कि लोग शृंखला बनाते समय चेहरे पर मास्क या गमछा लगाकर कम-से-कम दो मीटर की दूरी बनाए रखते हुए एक-दूसरे का हाथ नहीं पकड़ेंगे। तेजस्वी ने कहा कि सभी लोग केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून और 2006 में नीतीश सरकार द्वारा मंडी व्यवस्था खत्म करने का विरोध करेंगे।

About Post Author

You may have missed