BPSC परीक्षार्थियों की परीक्षा गृह जिले में ही ले सरकार : रमेश
फुलवारी शरीफ। भारतीय बेरोजगार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार एवं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन से अपील की है कि 27 दिसंबर को होने वाले बीपीएससी 66वीं की परीक्षा केंद्रों में संशोधन कर परीक्षार्थियों के गृह जिलों में ही परीक्षा संपन्न कराया जाए। रमेश ने कहा कि कोरोना और ठंड के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुरक्षा का ख़्याल रखना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जब बिहार दारोगा की परीक्षा हुई थी तो परीक्षा केंद्र गृह जिलों में ही था, उसी तर्ज पर आयोग परीक्षा लें। उन्होंने कहा कि दूर परीक्षा केंद्र होने से गरीब छात्रों पर आवागमन का अतिरिक्त भार के साथ एक दिन पहले निकलने के कारण रहने-खाने का भार वहन करना मुश्किल होगा। कोरोना के कारण ट्रेनें वैसे ही सीमित संख्या में चल रही है।


