January 1, 2026

खबरें फतुहा की : अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक जख्मी, बाल-बाल बचे मजदूर

अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक गंभीर रुप से जख्मी
फतुहा। शनिवार शाम फैक्ट्री एरिया में अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही एसआई ललित विजय फैक्ट्री एरिया पहुंचे तथा जख्मी युवक को पीएचसी पहुंचाया। उनके अनुसार, पीएचसी में उसका इलाज कराया जा रहा है। युवक की पहचान बाइपास थाना के मर्ची गांव निवासी सुधीर कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि वह सड़क पर जख्मी अवस्था में गिरा हुआ था तथा टक्कर मारने वाला वाहन को चालक लेकर फरार हो गया था।

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर
फतुहा। कोलहर गांव में शनिवार की शाम उस समय दो भवन निर्माण मजदूर बाल-बाल बच गए, जब एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक गिर पड़ा। बताया जाता है कि गांव के नवल मालाकार के घर निर्माण कार्य चल रहा था। दो मजदूर छज्जे पर बैठकर काम कर रहे थे, तभी छज्जा अचानक नीचे की ओर धंसने लगा तथा नीचे गिर पड़ा। इस घटना में कार्यरत दोनों मजदूर छज्जे के साथ नीचे गिर पड़े लेकिन संयोग था कि वे बाल-बाल बच गए।

You may have missed