January 26, 2026

PATNA : सकसोहरा में महिला की संदिग्ध अवस्था में घर से लाश बरामद, सनसनी

बाढ। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सकसोहरा थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सकसोहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अधेड़ महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच छानबीन करने में जुट गई है।
मिल रही प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना अंतर्गत अंदौली गांव में एक महिला की उसके घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतका का नाम अंजू देवी है और वह आंगनबाड़ी शिक्षिका थी। ग्रामीणों के अनुसार, उसके पति की मौत काफी पहले हो चुकी है। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इधर सकसोहरा थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है और यह हत्या है या आत्महत्या, इस एंगल पर भी जांच की जा रही है।

You may have missed