January 30, 2026

PATNA : नौबतपुर में सोन नहर से किशोरी का शव बरामद, फैली सनसनी

पटना। पटना के नौबतपुर में एक किशोरी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोन नहर से 13 साल की किशोरी का शव शनिवार को बरामद हुआ है। किशोरी गुरुवार शाम से लापता थी। किशोरी की पहचान निसरपुरा सोन नहर निवासी अमरजीत चौधरी की बेटी रेखा कुमारी के रूप में की गई है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका की मां रीना देवी ने बताया कि बिक्रम मोड़ के समीप हमलोग सोन नहर पर घर बनाकर रहते हैं। गुरुवार की शाम 7 बजे से मेरी बेटी घर से लापता थी। परिवार के लोगों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका और आज उसका शव मिला है।
इधर, थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।

You may have missed