बिहार के पूर्व डीजी सुनील कुमार और राजद कार्यकर्ता हर्षवर्धन ने थामा ‘तीर’

पटना। बिहार के पूर्व डीजी और रिटायर्ड आईपीएस सुनील कुमार ने शनिवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं राजद के कार्यकर्ता हर्षवर्धन ने भी लालटेन त्यागकर जदयू का तीर थाम लिया है। पूर्व आईपीएस सुनील कुमार और और हर्षवर्धन को मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पार्टी कार्यालय में जदयू की सदस्यता दिलाई।
बता दें वर्ष 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी सुनील कुमार की छवि एक तेज तर्रार आईपीएस आॅफिसर की रही है। वे पटना के सीनियर एसपी के अलावा एडीजी पुलिस मुख्यालय और डीजी होमगार्ड, डीजी अग्निशमन सह महादेष्टा के बाद बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले सुनील कुमार के भाई अनिल कुमार भी इसी जिले से कांग्रेस के विधायक हैं। पिछले ही माह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए सुनील कुमार अब 29 अगस्त से जदयू के साथ अपनी सियासी पारी की शुरूआत करेंगे।
पिछले कुछ दिनों में राजद के छह विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं। हर्षवर्धन ने राजद के पांच एमएलसी को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

About Post Author

You may have missed