December 8, 2025

रविशंकर बने खिरीमोड़ के नए थानाध्यक्ष, धनंजय गर्दनीबाग थाना में स्थानांतरित

पालीगंज। गुरुवार को पटना जिले के खिरीमोड़ थाने में रविशंकर ने नए थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। जिन्हें पदभार ग्रहण करते ही लोगो को उनसे अच्छी सेवा व उचित न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। जबकि पूर्व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के स्थानांतरण से लोगों के बीच उदासी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार रविशंकर पटना स्थित गर्दनीबाग थाने में एसआई के पद पर नियुक्त थे। जिन्होंने पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार खिरीमोड़ थाने में नए थानाध्यक्ष के पद पर योगदान कर लिए। वहीं पूर्व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को पटना स्थित गर्दनीबाग थाने में स्थानांतरण कर दिया गया है। एक ओर ग्रामीणों को नए थानाध्यक्ष से अच्छी सेवा व उचित न्याय मिलने की उम्मीद जगी है तो दूसरी ओर पूर्व थानाध्यक्ष के स्थानांतरण से लोगों के बीच उदासी है।
बता दें कि डेढ़ वर्ष की अपनी कार्यकाल में धनंजय कुमार ने अपनी अच्छी छवि को बनाये रखते हुए इलाके में अमन-चैन कायम किये थे। वहीं अपने कठिन मेहनत के बदौलत अनुसंधान कर बहुत कठिन शिकायतों को भी सुलझाने में माहिर थे।

You may have missed