December 7, 2025

अपनी जिम्मेदारियों से न भागे नगर निगम : प्रीति शेखर

भागलपुर। बिहार के भागलपुर शहर में लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वार्डों में निगम द्वारा सेनेटाईजेशन के नाम पर खानापूर्ति करने एवं बरसात के आगमन के बावजूद अभी तक वार्डों में फॉगिंग नहीं कराये जाने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है, जिस पर नगर आयुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
डॉ. प्रीति ने कहा कि कोरोना का प्रकोप शहर में बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सेनेटाईजेशन का कार्य घटता जा रहा है और इसमें घोर लापरवाही बरती जा रही है। जहां वार्डों में प्रत्येक गलियों को लगातार सेनेटाइज करने एवं फागिंग की आवश्यकता है। वहीं वार्ड को सेनेटाइज करने के नाम पर सिर्फ एक-दो गलियों में ही जेट मशीन दौरा कर आईवाश करने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व में भी डॉ. प्रीति ने निवेदन किया था कि वार्डों की सभी गलियां चौड़ी नहीं है, इसलिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियों, जिसमें बहुत लंबा पाइप लगा रहता है, उसके द्वारा सेनेटाईज का कार्य करवाया जाए। नगर आयुक्त द्वारा यह व्यवस्था प्रारंभ भी करवाया गया परंतु दो-तीन दिनों में ही यह व्यवस्था बंद हो गई है, जिससे काफी समस्याएं आ रही है।

You may have missed