September 13, 2025

अर्जित ने कोरोना संक्रमण बचाव दल व कॉल सेंटर प्रारंभ कर जारी किया 3 हेल्पलाइन नंबर

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने “कोरोना संक्रमण बचाव दल” बनाया है, जो कोविड-19 काल में स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। जिसके लिए सोमवार को उनके आवास पर वार रूम व कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया एवं किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता, चिकित्सीय परामर्श एवं जरुरत के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर- 9155540539, 8789688596, 9939563366 जारी किया गया, जिस पर कोई भी संपर्क कर नि:शुल्क सहायता ले सकता है। इसके साथ ही उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु 1 लाख परिवारों के लिए होमियोपैथिक इम्यून बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 भी वितरण करना प्रारंभ किया है, जिसे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर नि:शुल्क लिया जा सकता है।
इस बाबत अर्जित ने बताया कि भागलपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और सैकड़ों लोग प्रतिदिन पॉजिटिव हो रहें हैं। ऐसी स्थिति में भागलपुरवासियों एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को समुचित सहयोग की आवश्यकता है। बहुत सारे मरीज जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। संदिग्धों की संख्या अधिक रहने के कारण सदर अस्पताल एवं मायागंज में भी कोरोना जांच कराने में बहुत दिक्कत हो रही है। जिसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर समुचित व्यवस्था की मांग उन्होंने की थी, जिस पर सार्थक पहल हुआ है।

You may have missed