BIHAR : रेफर और डिस्चार्ज के चक्कर में पड़कर परेशान हो रहे मरीज

भागलपुर। राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और लखीसराय जिला के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ही भर्ती किया जायेगा। इन जिलों के अलावा दूसरे जिले से भी डिस्चार्ज कर कोविड मरीज को सीधे मायागंज अस्पताल भेज दिया जा रहा है, ऐसे मरीजों को सरकारी आदेश की प्रति दिखा कर उन्हें यहां से भी वापस किया जा रहा है। दूसरे जिले की लापरवाही से मरीज को काफी परेशानी हो रही है। सोमवार को इसी तरह के कई मामले सामने आये। पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज से कोविड-19 के कई मरीजों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भेज दिया गया, जबकि इन जिलों के मरीजों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाना चाहिए था। यहां पहुंचे मरीजों को जब भर्ती नहीं लिया गया, तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर यहां भेजा गया है, पर अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि जो जिले यहां के लिए सरकार ने तय किये हैं, उन्हीं के मरीजों से यहां पर सारा बेड भरा हुआ है। ऐसे में अन्य जिलों के मरीजों को कैसे भर्ती करें। गौरतलब हो कि इनमें नियमत: सदर अस्पताल के प्रबंधक व प्रभारी को ही यह तय करना है कि मरीजों को कहां भेजा जाना है, पर वहीं लोग इन मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं।

About Post Author

You may have missed