September 17, 2025

राजद की सरकार आते ही स्वास्थ्य क्षेत्र को करेंगे विकसित : सुधाकर

भभुआ (कैमूर)। बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता सुधाकर सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगो से बात की। लोगों से बात करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई कोरोना को देखते हुए ये चुनाव का सही समय नहीं है। चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान लेते हुए चुनाव टाल देना चाहिए जब तक कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण नही हो जाता है। साथ ही सुधाकर सिंह ने दुर्गावती प्रखंड के ग्राम खजुरा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह स्वास्थ्य क्षेत्र में विफल हो गई है। कोरोना मरीज खुलेआम घूम रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग सोया नजर आ रहा है, उस पर कोई संज्ञान नही ले रहा है। श्री सिंह ने कहा कि यदि हमारी सरकार आती है तो रामगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास करेंगे। साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने कहा कि बीजेपी अभी वर्चुअल नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को इकठ्ठा करके रैली कर रही है, जिसकी वजह से कोरोना तेजी से फैल रहा है। सुधाकर ने बक्सर और सहरसा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के पर्ची गैंग की वजह से कोरोना तेजी से फैला है।

You may have missed