December 7, 2025

भागलपुर : कोरोना विस्फोट को लेकर डीएम हुए सख्त, लॉकडाउन फिर कल से

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। अनलॉक-2 के बाद शहरी क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में जारी किए गए गाइडलाइन की लोग जमकर धज्जियां उड़ा रहे थे, परिणाम स्वरूप बिहार की राजधानी पटना के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले में भागलपुर दूसरे स्थान पर आ गया। रोजाना कोरोना विस्फोट के मामले को देख स्वास्थ्य महकमे ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। स्वास्थ्य महकमे के मुखिया सिविल सर्जन ने शीर्ष आलाधिकारियों की बैठक में यह प्रस्ताव दिया कि पूरे जिले को यदि कम से कम 4 दिनों के लिए लॉकडाउन नहीं किया गया तो कोरोना मरीजों की संख्या को नियंत्रित कर पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव हो जाएगा।
फिलहाल, जिले के आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1085 है। वहीं भागलपुर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है। जबकि 420 लोग ठीक भी हुए है। मंगलवार को 37 और बुधवार को 50 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक नर्स भी शामिल है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते देख जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन के प्रस्ताव को मानकर 9 से 15 जुलाई तक भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव के शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन सख्ती से लागू करने का न केवल निर्णय लिया बल्कि डीएम ने इस संबंध में अपना फरमान भी जारी कर दिया। इस लॉक डॉउन के अंतर्गत सभी को निर्देश दिया गया है कि वे इसका पालन अपने-अपने प्रखंडों में सख्ती से करें और करवाएं। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी, किराना के अलावा अन्य आवश्यक सेवा पूर्ववत रहेगी। डीएम ने सिविल सर्जन को संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों के तीन किलोमीटर के दायरे में चार दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। इस अवधि के दौरान गैर सरकारी चार पहिया और दो पहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी।
बिना मास्क वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम प्रणव कुमार ने कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए बिना मास्क के प्रतिष्ठान, दुकान और वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कई दुकानों व प्रतिष्ठानों में बिना मास्क के कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है, उसे बंद करा दें। उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को टीम बनाकर सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, सिविल सर्जन, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक मौजूद थे।

You may have missed