January 24, 2026

गोपालगंज में गैंगवार-बाहुबली सतीश पांडे तथा विधायक पप्पू पांडे के करीबी को गोली मारी,इलाके में दहशत

गोपालगंज।गोपालगंज में विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के करीबी नागेंद्र तिवारी को अपराधियों ने गोली मार दी।गैंगवार से सुलगते गोपालगंज जिले में बाहुबली सरगना तथा जदयू विधायक पप्पू पांडे के अग्रज सतीश पांडे के गढ़ नया गाव तुलसिया में अपराधियों ने पांडे परिवार के करीबी कहे जाने वाले नागेंद्र तिवारी पर जानलेवा हमला किया।इस हमले में नागेंद्र तिवारी के पैर में गोली लगी है।घटना के बाद से जिले में भय तथा दहशत का वातावरण उत्पन्न हो गया है। मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।उल्लेखनीय है कि गत 25 मई को गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बाहुबली अपराधी सरगना सतीश पांडे तथा उनके जिला परिषद अध्यक्ष पुत्र मुकेश पांडे जेल में है। इसी मामले में नामजद जदयू विधायक पप्पू पांडे पर जांच जारी है।अभी तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकार सूत्रों के अनुसार गत मई माह से ही गोपालगंज में गैंगवार का दौर जारी है। बताया जाता है कि गोपालगंज में बाहुबली सतीश पांडे के खास शंभू मिश्रा के हत्या के बाद से ही गैंगवार तथा अपराध का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ा है।इस गैंगवार में सतीश पांडे गुटके विरोधी भी कमजोर नहीं पड़ रहे हैं।इसके पूर्व 27 मई को गोपालगंज के रेपुरा गांव में अपराधियों ने सरगना सतीश पांडे तथा जदयू विधायक पप्पू पांडे के फुफेर भाई मुन्ना तिवारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।आज नया गांव तुलसिया की घटना ने फिर से एक बार जिले में गैंगवार के आसार बलवती कर दिए हैं।

You may have missed