January 24, 2026

युवा बिहार सेना ने बांकीपुर तथा बखरी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

पटना।आगामी 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवा बिहार सेना ने दो सीटों से अपना उम्मीदवार घोषित किया। बिहार में तेज़ी से उभरती हुई पार्टी युवा बिहार सेना बिहार का फस्ट विकल्प पार्टी और युवाओं के सम्मान के लिए, बिहार के बहुमुखी विकास के लिए, बिहार को बेरोजगारी मुक्त बिहार बनाने के लिए, हरेक हाथ को रोज़गार और हर धर रोटी के लिए, बिहार को कोटा हब बनाने के लिए, महिला सुरक्षा हेतु, बिहार का किसानी व्यवस्था को हरियाणा और पंजाब से बेहतर बनाने के लिए युवा बिहार सेना ने प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल फूंका। युवा बिहार सेना ने बिहार के दीघा तथा बकरी विधानसभा चुनाव के लिए अपने पार्टी के तरफ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनजर युवा बिहार सेना ने अपने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।पार्टी ने आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए संतोष कुमार को भाजपा विधायक नितिन नवीन के खिलाफ बांकीपुर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने विवेक कुमार पासवान को बेगूसराय बखरी विधानसभा के लिए राजद विधायक के खिलाफ़ मैदान में उतारा गया है।

You may have missed