December 9, 2025

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान: बोले वीरेंद्र राठौर- ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ना होगा

पटना। डिजिटल सदस्यता अभियान की कड़ी को आगे बढाते हुए बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की अध्यक्षता में गुरुवार को दक्षिणी बिहार क्षेत्र के जिलाध्यक्षों एवं विधायकों के साथ जूम पर बैठक संपन्न हुआ। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, सचिव डॉ. चन्दन यादव, आईटी सेल के चेयरमैन रोहन गुप्ता, बिहार कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, प्रदेश संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, प्रवक्ता राजेश राठौर, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव, आईटी सेल के चेयरमैन ई संजीव सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि आज हम सब को मिलकर बिहार की आवाज बुलंद करनी है और बिहार की जनता को न्याय दिलाना है। अत: हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कांग्रेस से जोड़ना पड़ेगा, लोग जुड़ने के लिए तैयार बैठे हैं, बस उन तक पहुंचने की जरूरत है।
विदित हो कि बीते कल उत्तरी बिहार क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्षों एवं विधायकों के साथ राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ था। इस बैठक में श्री कपूर ने कहा कि समय के साथ हमें भी बदलना होगा। सदस्यता अभियान एक निरंतर प्रकिया है, जो वर्तमान में भी चल रही है लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इसे डिजिटली किया गया है।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कोविड-19 महामारी में जनता की सेवा की जगह सत्तारूढ दल अपना चुनावी अभियान चला रही है। दो महीनें से अधिक समय तक जो लोग घर में छिपे थे, आज वोट मांगनें आ रहे और दो-तिहाई सीट जीतने का दावा भी कर रहे हैं। हमारा सदस्यता अभियान या फिर लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का एकमात्र कारण यह है कि कोरोना काल में डिजिटली उन तक पहुंचा जाये, जिससे उनके दुख-दर्द में शामिल हुआ जा सके और उन्हें हरसंभव सहायता पहुंचाया जा सके।
वहीं रोहन गुप्ता ने सदस्यता अभियान कैसे चलेगा, इस विषय पर एक पीपीटी प्रेजेंटेशन भी किया। बैठक के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

You may have missed