बिहार के 21 जिलों में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव, बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 4551
पटना। बिहार के 21 जिलों में शुक्रवार को 99 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4551 हो गयी है। शिवहर में 7, भागलपुर में 10, बांका में 1, सीवान में 1, बक्सर में 1, मुंगेर में 1, भोजपुर में 5, गोपालगंज में 2, खगड़िया में 4, नवादा में 8, जहानाबाद में 3, रोहतास में 12, कटिहार में 11, नालन्दा में 6, पूर्णिया में 1, किशनगंज में 2, अररिया में 5, समस्तीपुर में 10, लखीसराय में 4, शेखपुरा के 1 और दरभंगा में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें पिछले 24 घंटे में राज्य में 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी 2271 मरीज एक्टिव हैं। दूसरे राज्यों से बिहार लौटे 3187 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रवासियों में दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से लौटने वाले सर्वाधिक प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब तक 88 हजार 313 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना की जांच आरटीपीसी आर के साथ ही ट्रू नेट मशीन से भी की जा रही है। राज्य में कोरोना की जांच को लेकर 20 सेंटर कार्यरत हैं। राज्य में अब तक 2121 संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं।


