उपमहापौर राजेश वर्मा ने इलाके का भ्रमण कर लोगों का जाना दुख-दर्द
भागलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर उपमहापौर राजेश वर्मा ने भागलपुर के तमाम लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उनके दुख-दर्दों में मरहम लगाने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को भागलपुर के 48 नंबर वार्ड ईशाकचक इलाके का भ्रमण करते हुए श्री वर्मा लोगों के दुख-दर्द को जाना और उसे कमतर करने का सकारात्मक आश्वासन भी दिया। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि विगत एक सप्ताह से क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ है कि शहर के लगभग सभी वार्डों में पानी के लिए लोग परेशान हैं, लेकिन अफसर अपने एसी कमरे से बाहर निकलकर देखने तक के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि वे जिस पदाधिकारी से बात करते हैं, वो अपने से ऊपर वाले पदाधिकारी से बात करने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। उन्होंने बताया कि वार्ड 48 के स्थानीय लोगों ने भी पानी की समस्या से उसे अवगत कराया है और साथ ही साथ यह भी बताया है कि बुडको कंपनी के द्वारा यहां विगत 2 साल पहले ही पाइप गिराई गई थी, जो आज तक वहीं जस के तस रखा हुआ है। श्री वर्मा ने कहा कि इनकी जरूरत को देखते हुए शीघ्र कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए वह वचनबद्ध हैं और इसके साथ ही उन्होंने बुडको के गैरजिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ जल्द मोर्चा खोलने की बात कही।


