ईस्टर्न बीआईए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाने को वचनबद्ध

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भागलपुर की कार्यसमिति सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नया बाजार स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने की। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील शाह व संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा, महासचिव आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रुपेश वैद्य, सचिव प्रकाश डोकानिया आदि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद देते हुए महासचिव ने कहा कि इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुझावों पर सरकार ने जो संज्ञान लिया एवं कुछ सुझावों पर तो तुरंत कायार्रंभ हुआ, इससे व्यापारियों का मनोबल बढ़ा है। कोषाध्यक्ष रुपेश वैद्य ने इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट पर कई सुझाव रखें एवं इंडस्ट्रियल स्टेट के महाप्रबंधक से हुई बैठक की विस्तृत जानकारी सदस्यों के बीच में रखी और कई नई इंडस्ट्रीज लगाने के सुझाव सहित कल औद्योगिक विकास प्राधिकार के महाप्रबंधक से मिलने की बैठक की तैयारियों पर बैठक की स्वीकृति ली। ईस्टर्न बीआईए व्यापारियों को उद्योग लगाने के प्रति सहयोग करने की रणनीति पर कार्य करने का प्रण लिया एवं नए उद्योग भागलपुर में लगाने के लिए तैयार उद्योगपतियों के कागजात कल महाप्रबंधक के माध्यम से बिहार सरकार को भेजने निर्णय लिया। अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने बैंकों के गैर जिम्मेदाराना रवैया पर गहरा आक्रोश प्रकट किया तथा इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बैंकों के गैर जिम्मेदाराना रवैया और केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण की सोच रखने के इरादों को संबंधित विभाग एवं मंत्रियों सहित वित्त मंत्रालय तक शिकायत पहुंचाई जाएगी। सचिव प्रकाश डोकानिया ने बढ़ते अपराध पर गहरी चिंता प्रकट की एवं सरकार से अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए इसपर अंकुश लगाने की बात रखी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी से आग्रह किया कि वे शीघ्र बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उन्हें व्यापारियों को धरातल पर सहयोग करने का आदेश दें। उपाध्यक्ष सुनील शाह ने सरकार से तत्काल व्यापारियों को सस्ती जमीन एवं सस्ता लोन उपलब्ध कराने एवं सरकार के अधिकारियों के रवैए में रचनात्मक सुधार की गुंजाइशओं को तलाशने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द छोटे कारोबारियों को राहत पहुंचाए एवं सरकार के घोषित कार्यक्रम वन विंडो सिस्टम तुरंत प्रभाव में लाएं। वहीं उपाध्यक्ष लालू शर्मा ने अपने वक्तव्य में यह बात दोहराते हुए कहा कि ईस्टर्न बीआईए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु हर स्तर पर आवाज उठाने हेतु वचनबद्ध है साथ ही वह व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए व्यापारी समुदाय के साथ-साथ सदैव खड़े रहने के लिए संकल्पित भी हो चुका है। इस मौके पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई एवं कई सदस्यों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

About Post Author

You may have missed