क्वारेंटाइन सेंटरों में लापरवाही चरम पर,खाने में बिच्छू मिल गया,चार लोगों की तबीयत बिगड़ी,हालत स्थिर
पटना।बिहार में प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद उनके लिए बने क्वारेंटाइन सेंटरों मैं व्याप्त अराजकता को व्यवस्था बदहाली की खबरें लगातार सामने आ रही है।एक तरफ तो नीतीश सरकार क्वारेंटाइन सेंटरों को लेकर दावा करती रही है की यहां किसी प्रकार की बदइंतजामी- अनियमितता नहीं होगी।मगर हालात इसके ठीक विपरीत प्रतीत हो रहे हैं।राज्य के दरभंगा स्थित बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में खाने के दौरान बिच्छू मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंटर में रह रहे लोगों के लिए जो खाने की सब्जी बनी थी उसमें ही बिच्छू मिला है।जिसके बाद दीपक पासवान, प्रकाश यादव, राजेश यादव और प्रमोद पासवान नाम के प्रवासी मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है।दोहपर में खाने में चावल,दाल और सब्जी बना था।मनोज यादव के खाने में सब्जी मिले बिच्छू मिलने से पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भय तथा खलबली मच गयी।सेंटर पर क्वारंटीन में रह रहे सभी 45 लोगों ने भोजन का विरोध कर दिया।इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम यादव को दी गई।उन्होंने तुरंत सीओ को पूरे मामले से अवगत कराया।गलती से उस खाने को खाने वाले लोगों की तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।सीओ ने बताया कि इस संबंध में रसोईया तथा अन्य संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।


