December 8, 2025

राजद द्वारा गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को राजनीतिक मुद्दा बनाने से मांझी हुए नाराज, जाने क्या कहा

पटना। गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को राजद द्वारा राजनीतिक मुद्दा बनाने से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतनराम मांझी नाराज हो गए हैं। इसके लेकर मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। उनके इस बयान के बाद महागठबंधन में एक बार फिर तकरार बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में राजद द्वारा की जा रही राजनीति पर मांझी ने कहा कि एक घटना को मुद्दा बनाकर विरोध करना सही नहीं है। विपक्ष का काम है कि मुद्दे को उठाना लेकिन, इसमें एक पक्षीय भी नहीं होना चाहिए। नवादा, अररिया, जहानाबाद और गया में भी घटना हुई लेकिन उसका विरोध क्यों नहीं हुआ। एक घटना को मुद्दा बनाना यह साबित करता है कि विपक्ष आपसी विचार करके कोई फैसला नहीं ले रहा है। हम पहले से मांग करते आ रहे हैं कि महागठबंधन में शामिल दलों की कॉर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए ताकि हम मुद्दे पर हम बैठकर फैसला ले सकें।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी अपने सामने किसी को नहीं समझ रहे हैं। तेजस्वी को गुरुमंत्र देने वाले भी वे लोग हैं जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया है। ऐसे लोग तेजस्वी के करीबी बने हुए हैं। वे लोग अगर दिशानिर्देश देंगे तो तेजस्वी लगातार सवालों के घेरे में आते रहेंगे। किसी की जाति देखकर कोई कदम उठाना यह सही नहीं है। हमें सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। मांझी ने कहा कि प्रवासी मजदूर जिस हालात में बिहार लौट रहे हैं, उसको लेकर विरोध करना चाहिए। चाहे कोई भी मुद्दा हो हमलोग मिल जुलकर विरोध करेंगे तो ठीक रहेगा।
बहरहाल, महागठबंधन में मांझी के इस बयान के बाद टकराव बढ़ने की आशंका तेज हो गई है। हाल के दिनों में राजनीति काफी तेजी से करवट लेती दिखी है। महागठबंधन के पांच दलों राजद-कांग्रेस-रालोसपा-हम और वीआईपी के इतर रालोसपा-हम और वीआईपी ने पिछले दिनों बैठक की थी। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई थी कि महागठबंधन की ये तीन पार्टियों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। इसके बाद कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वीआईपी पार्टी को दरकिनार कर महागठबंधन की प्रमुख चार पार्टियों के नेताओं के साथ बात की थी। सोनिया गांधी के इस पहल को महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा गया। अब एक बार फिर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर कटाक्ष कर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है कि मांझी आगामी दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

You may have missed