January 25, 2026

PATNA : ईद की खरीदारी से बाजारों में बढ़ी रौनक, घरों-दालानों में ही अलविदा की नमाज अदा कर मांगी दुआएं

फुलवारी शरीफ (अजीत)। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन से दो माह से ठप पड़े दुकानदारी अब ईद के नजदीक आने को लेकर परवान पर चढ़ा है। दुकानें खुलने और बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने से अब बाजारों में ईद की आहट का माहौल बना डाला है। बाजारों का रंग चढ़े भी क्यों न, अब तो बस एक दिन का ही इंतजार है उस घड़ी का जिसका सभी मुसलमान समुदाय के लोगों को साल भर इंतजार रहता है। रमजानुल मुबारक का अलविदा जुमा इस माहे रहमत तिलावत दुआओं का इबादतों का दौर अपने साथ ले गया तो लोगों की आंखे भी नम हो गयी। लॉक डाउन ने इस बार मस्जिदों में अलविदा जुमा नमाज की जमात नहीं लगी, जिससे लोगों ने घरों-दालानों में ही अलविदा की नमाज अदा कर कोरोना से देश व जनता को जल्द मुक्ति दिलाने, अमन चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी। शुक्रवार को माहे अलविदा नमाज के साथ ही लोग बाजारों में अपने और परिवार के लिए ईद की तैयारियों के सामानों की खरीदारी करने उमड़ पड़े। 28वां रमजान पूरा होने पर अब शनिवार को 29वां रोजा रखेंगे और शनिवार शाम में अगर ईद का चांद नजर आ गया तो दूसरे दिन ईद मनायी जाएगी। वहीं अगर 29 को चांद नहीं देखा गया तो रविवार को 30वां रोजा रखेंगे और ईद सोमवार को मनाई जायेगी।


ईद पर्व पर तरह-तरह की खरीददारी के चलते शहर और कसबों के बाजारों में चहल-पहल है। सुबह से लेकर शाम रात तक रेडिमेड कपड़े, चप्पल, क्राकरी समेत शृंगार आदि की दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। इस मौके को देखते हुए ब्रांडेड कंपनियां भी जहां तरह-तरह के आफर दे रही हैं। उधर ईद पर मेहमान नवाजी में परोसे जाने वाले पकवानों और व्यंजन की तैयारी के लिए भी खरीद को लेकर बाजार में दबाव बना हुआ है। पर्व की आमद से उत्साहित लोगों में महंगाई का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। शहर के सदर बाजार, पेठिया बाजार, मस्जिद चौराहा, महत्वाना, बाली पर, चुनौटी कुंबा आदि क्षेत्रों में ईद को लेकर पिछले कई दिनों से खरीददारी की धूम मची हुई है।


बता दें इस बार रेडिमेड की दुकानों पर पुरुष तथा महिलाओं के लिए नए-नए फैशन के खूब परिधान सजाए गए हैं। इसे पसंद करने के लिए देर शाम तक महिला ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर जुट रही। इसी प्रकार शृंगार की दुकानों पर भी महिलाएं पहुंच रही है। इस दौरान नाक, कान, गला में पहने जाने वाले गहनों खरीद कर रही हैं। बढ़ते फैशन के दौर में महिलाएं हल्के तथा रोल-गोल्ड तथा अन्य नगों पर जोर दे रही हैं। कम कीमत में यह उत्पाद काफी आकर्षक भी लग रहे हैं। पहनावा के इसी क्रम में लखनवी कुर्ता की मांग खूब रहती है लेकिन लॉक डाउन के चलते बाहरी माल नहीं आ पाया है। इसके आलवे लोग किसिम-किसिम के इत्र एंव टोपी की भी खरीदारी कर रहे हैं।

You may have missed