January 26, 2026

ईसीआर द्वारा दैनिक जरूरतों की सामग्री का परिवहन जारी, दो दिनों में चलीं 383 मालगाड़ियां

हाजीपुर। लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं लदान हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर जारी है। 22 एवं 23 अप्रैल को दो दिनों मेंपूर्व मध्य रेल में 383 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 139 रेक की लोडिंग की गई एवं 41 रेक अनलोड किए गए। इनमें आमलोगों के दैनिक आवश्यकता से जुड़ी वस्तुओं के 07 रेक तथा कोयला के 132 रेक सहित कुल 139 रेक की लोडिंग की गई। साथ ही खाद्य सामग्री के 03 रेक, कोयला के 27 रेक एवंचावल, नमक जैसी दैनिक आवश्यकता की सामग्री के 11 रेक सहित कुल 41 रेक अनलोड किए गए।
विदित हो कि कोविड-19 को देखते हुए 03 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान आमलोगों को गेहूं, चावल, नमक सहित दैनिक आवश्यकता की किसी भी वस्तुओं की उपलब्धता में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए प्राथमिकता के साथ मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा छोटे व्यापारियों की सुविधा हेतु समय-सारणी पर आधारित पार्सल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन जारी है।

You may have missed