खबरें मसौढ़ी की : बिजली के फिकस्ड चार्ज माफ करने की मांग, चार संदिग्धों को भेजा गया होम क्वारंटाइन में

बिजली के फिकस्ड चार्ज माफ करने की मांग
मसौढी। जनाधिकार युवा परिषद के प्रदेश सचिव विकास यादव ने कोरोना लॉक डाउन के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मसौढी नगर परिषद के मध्यमवर्गीय परिवारों व बीपीएल परिवारों और छोटे दुकानदारों के बिजली का फिकस्ड बिजली चार्ज माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉक डाउन से ऐसे लोग काफी परेशान हैं और ऐसी परिस्थिति में वे बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। यदि मुख्यमंत्री उनका बिजली का फिकस्ड चार्ज माफ कर देते हैं तो उन्हें काफी राहत मिलेगी। व बिजली बिल का भुगतान करने में उन्हें आसानी होगी।

जेपी सेनानी के निधन पर श्रद्धाजंलि दी
मसौढी। जेपी सेनानी संपूर्ण क्राति मंच के सदस्य सह भगवानगंज थाना के केवटा ग्रामवासी नरेश यादव के निधन पर मंच के सदस्यों ने शारीरिक दूरी बना उनहें श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि अर्पित करनेवालों में मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश शर्मा,प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजगीर प्रसाद, मसौढ़ी अध्यक्ष सहेंद्र कुमार सिंह,उदय सिंह, रामदिल राम,मनोज कुमार सिंह समेत मंच के अन्य सदस्य शामिल थे।

दिल्ली से आए एक युवक समेत चार संदिग्धों को भेजा गया होम क्वारंटाइन में
मसौढी। मेडिकल टीम ने शुक्रवार को चार संदिग्धों की जांच की और उन्हें एहतियातन होम क्वारंटाइन में भेजा गया। इनमें शुक्रवार को दिल्ली से आया एक युवक भी शामिल है। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि शुक्रवार को एंबुलेंस से एक युवक दिल्?ली से मसौढी पहुंचा।सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने उसकी जांच की। हालाकि उसमें कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया।बाबजूद उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया है और जांच के लिए उसे शनिवार को पटना भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावे अन्य तीन लोगों की भी जांच की गई। हालांकि उनमें सामान्य लक्षण पाया गया। बावजूद उन्हें भी होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

You may have missed