January 26, 2026

दरभंगा : मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से रोका तो उपद्रवियों ने किया पथराव, तीन जख्मी

दरभंगा। लॉकडाउन के दौरान बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक ड्यूरी में जुमे की नमाज पढ़ने से रोकने पर उपद्रवियों द्वारा जमकर हंगामा किए जाने की सूचना है। बदमाशों ने मस्जिद पर पथराव कर दिया है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक ड्यूरी में जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे थे। मस्जिद के कर्मचारी वलीउल्लाह खान ने उनसे कहा कि कोरोना के कारण सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक है। इस पर लोग भड़क गए और मस्जिद पर पथराव करने लगे। वहां कुछ लोगों ने उपद्रवियों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वे उनकी एक नहीं सुने। स्थानीय निवासी मुन्ना खान ने बताया कि कुछ शरारती तत्व उन्माद फैलाना चाहते हैं। जुमे की नमाज अदा करने आए लोगों को हमने बहुत समझाया, लेकिन वे हंगामा करने लगे।
वहीं लहेरियासराय थाना के एएसआई ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी यहां शरारती तत्व रोड़ेबाजी कर रहे हैं। जब तक पुलिस यहां पहुंची उपद्रवी फरार हो चुके थे। कुछ लोगों ने सामूहिक आवेदन दिया है। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed