December 10, 2025

10 तब्‍लीगियों में से चार को भी जांच के लिए पटना भेजा गया

मसौढी। पीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने शनिवार को विभिन्‍न गांवों में जाकर 25 लोगों की जांच की। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डा. रामानुजम ने बताया कि फिलहाल किसी में भी कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल सबों को होम क्‍वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। इधर बीते 2 मार्च से थाना के गंगाचक मलकाना स्थित मस्जिद में रह रहे 10 तब्‍लीगियों में से शेष चार को भी एहतियातन जांच के लिए जयप्रभा हॉस्पिटल, पटना भेजा गया है। मालुम हो कि 6 तब्‍लीगियों को जांच के लिए बीते शुक्रवार को पटना भेजा गया था।इस बाबत पीएचसी प्रभारी डा. रामानुजम ने बताया कि जांच के लिए पटना भेजे गए इन तब्‍लीगियों की जांच रिर्पोट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

You may have missed