पटना होकर यशवंतपुर से गोरखपुर के बीच चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन

पटना। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु मालगाड़ियों का तो परिचालन किया ही जा रहा है परंतु कम मात्रा वाली सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है।इसी क्रम में छोटे व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों को सुविधाजनक तथा वैकल्पिक माल परिवहन की सुविधा प्रदान करते हुए अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से चलायी जाने वाली 02 पार्सल स्पेशल ट्रेनों के अलावा एक और पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 00607/00608 यशवंतपुर-गोरखपुर-यशवंतपुर (वाया पटना) पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन में किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। दो-दो ट्रिेप चलायी जाने वाली यह पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन तथा पटना जंक्शन होकर चलेगी। पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00607 यशवंतपुर-गोरखपुर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 05 एवं 12 अप्रैल (रविवार) को यशवंतपुर से 13.00 बजे खुलकर चेन्नई, इटारसी, सतना आदि स्टेशन होते हुए दूसरे दिन मंगलवार को 11.50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा 16.00 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए इसी दिन 23.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । इसी तरह वापसी में पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00608 गोरखपुर-यशवंतपुर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 08 एवं 15 अप्रैल (बुधवार) को गोरखपुर से 13.00 बजे चलकर 18.00 बजे पटना तथा 23.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । यहां से यह पार्सल स्पेशल ट्रेन 23.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन शुक्रवार को 21.45 बजे यशवंतपुर पहंचेगी।

About Post Author

You may have missed