बाढ़ : गैस वितरक और वाहन चालकों पर गिरी प्रशासन की गाज
बाढ। कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन का व्यापारी के साथ-साथ गैस वितरक भी जमकर फायदा उठा रहे हैं। जबकि बिहार सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी व्यवसाय या अन्य ग्राहकों से ज्यादा दाम वसूलते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। बावजूद इसके कुछ लोग उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में दिखा। बाढ़ अनुमंडल पदाधिकरी सुमित कुमार अपनी पूरी टीम के साथ लॉक डाउन का जायजा लेने एवं बाज़ार में खाद्यान की उपलब्धता इत्यादि के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे कि इसी दौरान उपभोक्ताओं की शिकायत पर सोनाली भारत गैस ग्रामीण वितरक, मोकिमपुर, बाढ के द्वारा गैस का निर्धारित मूल्य 826 रुपए के स्थान पर उपभोक्ताओं से 860 रुपए लिए जाने की सूचना मिली। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गैस एजेंसी के संचालक को तलब किया गया और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने पर डांट फटकार लगाई गई तथा एजेंसी के संचालक के द्वारा भविष्य में ऐसी गलती दुबारा नहीं करने के आश्वासन पर 1 लाख का बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो. इमरान, बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार आदि मौजूद थे।


वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर भी प्रशासन की गाज गिरी। बाढ़ प्रशासन ने लॉक डाउन के उल्लंघन करने के मामले में 6 वाहन चालकों से 10,000/- रूपए का जुर्माना वसूल किया।

