पटना-आईजीआईएमएस में 75 वर्षीय महिला की मौत,परिजनों ने लगाया इलाज में कोताही बरतने का लापरवाही का आरोप
पटना।पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में एक 75 वर्षीय महिला के मौत हो जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।महिला के परिजनों का आरोप है कि पहले तो उसे कोरोना संदिग्ध बताया गया, वह भी बिना सैंपल टेस्ट किए। पालीगंज के इस वृद्ध महिला के अचानक हुए मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन के ऊपर कई सारे सवाल खड़ा हो रहे हैं।मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर यह आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने महिला को कोरोना संदिग्ध बताया था।हालांकि जांच के लिए महिला का सैंपल भी यहीं लिया गया।मृतक महिला पटना जिले के पालीगंज इलाके की रहने वाली बताई जा रही है।मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि 72 घंटे तक महिला इलाज के लिए प्रतीक्षा करती रही लेकिन उनकी इलाज तथा जांच प्रक्रिया सही तरीके से नहीं की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पर्चे पर कोविड 19 के लक्षण की बात लिखी गई थी।उसकी जांच करने की बात कही गई थी। लेकिन फिर भी महिला का सैंपल नहीं लिया गया था।परिजनों ने यह बताया कि महिला को अस्थमा था।लेकिन डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध बताकर उसकी इलाज नहीं की। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि आईजीआईएमएस अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।अगर परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों प्रमाणिक निकलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।


