December 10, 2025

लॉक डाउन के दौरान भी अवैध वसूली, सिवान में निलंबित कर दिए गए नगर परिषद के बड़ा बाबू और कर्मचारी

सिवान।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर जहां पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है।वहीं प्रदेश के सिवान जिले में सिवान नगर परिषद के बड़ा बाबू तथा एक कर्मचारी को बस स्टैंड में अवैध वसूली के आरोप में निलंबित किया गया है।सिवान नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर हाल के दिनों में कई खबरें सामने आई हैं।सिवान नगर परिषद द्वारा क्रय किए गए भूखंड के एवज में फर्जी कंपनी को किए गए भुगतान की वाले मामले की जांच की जा रही है।मगर आज सिवान नगर परिषद के बड़ा बाबू तथा कर्मचारी ने लॉक डाउन के दरमियान भी अवैध वसूली का प्रयास कर पूरे विभाग को कलंकित कर दिया। शिकायत मिलने के उपरांत नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी द्वारा बड़ा बाबू और कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि दोनों ही लॉकडाउन के दौरान शहर के ललित बस स्टैंड में पहुंचे थे।इस दौरान दोनों ने मिलकर वहां से अवैध वसूली शुरू कर दी।जिसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी को मिली।पूछताछ और जांच के बाद उन्होनें निलंबन की कार्रवाई की है।सिवान नगर परिषद के बड़ा बाबू किशन लाल और एक कर्मचारी को निलंबित किया गया है। सिवान नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने ये बड़ी कार्रवाई की है। इन दोनों कर्मियों पर बस स्टैंड में अवैध वसूली का आरोप लगा है।

You may have missed