December 9, 2025

कोरोना के मद्देनजर ट्रेन, प्लेटफार्म तथा स्टेशनों को किया जा रहा सेनिटाइज्ड

हाजीपुर। कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों को लॉक डाउन पर रखा गया है। इस दौरान ट्रेनों, प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर को संक्रमणमुक्त करने के लिए इसे सेनिटाइज्ड करने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट और स्प्रेयर कम सैनिटाइजर इक्विपमेंट उपलब्ध कराए गए हैं।
विदित हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से रेलवे द्वारा यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर 14 अप्रैल, 2020 तक मालगाड़ियों को छोड़कर लंबी दूरी की सभी मेल-एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित), इंटरसिटी/मेमू/डेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

You may have missed