December 31, 2025

छपरा ANM नर्स प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने छपरा स्थित ‘श्रेया क्लिनिक एंड ट्रॉमा’ में कार्यरत एक ANM नर्स की संदिग्ध मृत्यु के मामले को अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मानते हुए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। गौरतलब है कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को संबंधित ANM नर्स का शव रेलवे ट्रैक के समीप बरामद किया गया था। मृतका के परिजनों द्वारा नर्सिंग होम संचालक एवं अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता उत्पन्न कर दी है। मामले की निष्पक्ष, गहन एवं वस्तुनिष्ठ जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित यह उच्च स्तरीय कमेटी दिनांक 2 जनवरी 2026 को छपरा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगी, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी तथा संबंधित पक्षों से जानकारी प्राप्त कर विस्तृत जांच के उपरांत अपनी रिपोर्ट बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

उच्च स्तरीय जांच कमेटी के सदस्य निम्नलिखित हैं—
कृपानाथ पाठक — पूर्व मंत्री, बिहार
कामेश्वर सिंह विद्वान — पूर्व जिलाध्यक्ष, सारण जिला कांग्रेस कमेटी
अरविंद लाल रजक — पूर्व महासचिव, प्रदेश कांग्रेस
शशि रंजन — अध्यक्ष, पटना महानगर कांग्रेस कमेटी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

You may have missed