डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
दानापुर। शुक्रवार को दानापुर-खगौल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी–2025 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया.प्रदर्शनी में कक्षा पाँचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता, नवाचार और शैक्षणिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने कार्यशील व अकार्यशील मॉडल, चार्ट तथा शोध-आधारित प्रस्तुतियों के जरिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक चेतना और तार्किक सोच को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स में विज्ञान, तकनीक, समाज और पर्यावरण से जुड़े समसामयिक विषयों को प्रमुखता से दर्शाया गया.विज्ञान वर्ग के निर्णायकों में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव एवं नैनोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिन्हा, बीआईटी मेसरा पटना कैंपस के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ केपी. तिवारी तथा रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. के. शर्मा शामिल रहे. वहीं सामाजिक विज्ञान वर्ग का मूल्यांकन सर अरविंद महिला कॉलेज, पटना की सहायक प्राध्यापक डॉ. कालिंदी प्रभा (भूगोल) एवं इतिहास की प्रोफेसर प्रो. अंजली ने किया.कार्यक्रम का आयोजन डीएवी स्कूल, बिहार जोन के क्षेत्रीय अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. झा के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद में संपन्न हुआ. निर्णायकों ने विद्यार्थियों की मौलिक सोच, विषय की गहन समझ, सामाजिक प्रासंगिकता तथा आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति की सराहना की.उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.विद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह प्रदर्शनी अनुभवात्मक एवं अंतर्विषयक शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों में भविष्य के लिए सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने की सोच विकसित करने में सफल रही.


