December 31, 2025

हमारे अटल” कार्यक्रम गांधी मैदान में हुआ राजनेताओं का जुटान: सैकड़ों की संख्या में युवा-युवतियाँ ने लिया अटल दौड़ एवं विविध प्रतियोगिता में भाग

  • जेपी अटल और मालवीय जैसे लोग विरले ही लेते है जन्म: प्रेम कुमार
  • बिहार के 15 के युवा अटल युवा सम्मान से हुए पुरस्कृत

पटना। अटल विचार परिषद के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता एवं डॉ अर्जित शाश्वत चौबे के संयोजन में आज पटना के गांधी मैदान में भारत रत्न द्वेय महामना पं मदन मोहन मालवीय की 164वीं जन्म जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मशताब्दी समापन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष, आपातकाल के 50 वर्ष एवं वंदे मातरम के 150 वीं जयंती पर राजकीय कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलन कर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ,विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,विजय सिन्हा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने किया। वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर ,खेल एवं युवा मंत्री अर्जुन अवार्डी श्रेयसी सिंह,आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह समेत कई हस्तियों ने शिरकत किया! सभी ने भारत माता,मदन मोहन मालवीय,अटल बिहारी बाजपेयी,जय प्रकाश नारायण,हेडगवार एवं गुरु गोलवलकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन एवं उनके स्मृतियों को याद किया। वही विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत सभी मंत्रीगण ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम एवं द्वितीय सर संघचालक को नमन करते हुए तीनो भारत रत्न मालवीय,अटल वाजपेयी एवं जय प्रकाश नारायण की जीवनी एवं कार्यो की चर्चा किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा भारत रत्न मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महामानव विरले ही पैदा होते है भारत भूमि पर ऐसे लाल का जन्म लेना देश के लिए गौरवशाली इतिहास है उनको कार्यो से पूरी दुनिया उनको जानती है इन्होंने हमेशा अपने कुशलता से भारत को विश्व में मान बढ़ाया है। उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की श्रद्धेय अटलजी ने जिस सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण का स्वप्न देखा था, वह आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में साकार होने की ओर अग्रसर है। विजय सिन्हा ने कहा की अटल जी के विचार, मालवीय जी का राष्ट्रबोध, संघ की सेवा परंपरा और वंदे मातरम् की राष्ट्रभक्ति सभी ने मिलकर भारत की वैचारिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान की।
बिहार के 15 युवाओं को अटल युवा सम्मान से किया गया सम्मानित
अंतराष्ट्रीय शिखाविद एवं इंफ्लुएंसर डॉ शरद सागर ,बिहार पटना के निवासी मिस्टर इंडिया वर्ल्ड 2025 के विजेता सेवम सिंह जो मिस्टर वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे,गांव के डॉ नाम से प्रसिद्ध हाल ही में केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन के हाथों सम्मानित हुए डॉ रमन किशोर को स्वास्थ्य के क्षेत्र3 में हजारों फ्री मेडिकल कैम्प दवा उपचार में मदद हेतु, सिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति द्वारा बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित निधि चौधरी, चिकित्सा क्षेत्र में लाखो लोगो को निशुल्क ऑपरेशन करने वाले डॉ नवनीत,युवा कवि लेखक आदर्श भारद्वाज,जूनियर साइंटिस्ट नाशा रोवर प्रोजेक्ट के लिए हर्ष राजपूत,सुमंत कुमार एवं अतिशय चौबे को,लेखिका डॉ मेघा रानी,भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंडर फिफ्टीन के खिलाड़ी साक्षी कुमारी,इंडियन बास्केट बॉल की खिलाड़ी नंदनी कुमारी,रक्तवीर नितेश चौबे,युवा कवि कुमार लक्ष्मीकांत,फैशन डिज़ाइनर वैभव झा को बिहार का सम्मान बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथियों द्वारा अटल युवा सम्मान दिया गया| दूसरी ओर इस अवसर पर पटना कई अधिकांश विद्यालय /महाविद्यालय से विद्यार्थीगण कई प्रतियोगिताओं में भाग लिए जिसमें चित्रकला, क्विज, भाषण, नृत्य, गायन, निबंध, रूपसज्जा आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए ! सैकड़ो की संख्या में युवा “अटल भारत दौड़” में युवा शामिल होकर दौड़ किया। मशहूर आर्टिस्ट के द्वारा 10 हजार स्क्वायर फीट में वेस्ट मटेरियल से भारत माता के साथ महापुरुषों का पोर्ट्रेट चित्र भी बनाया गया जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हुआ है चित्र के मध्य में भारत माता ऊपर में बाएं तरफ हेडगवार जी दाहिने तरफ गुरु गोलवलकर जी भारत माता के नीचे जयप्रकाश नारायण ,अटल बिहारी वाजपेई ,पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पोट्रेट चित्र बनकर तैयार किया गया। इस अवसर पर आपातकाल के दौरान जेपी आंदोलन में जितने लोगों ने अपना योगदान दिया था बिहार के उन सभी जेपी सेनानियों को माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विशंकर प्रसाद के द्वारा सभी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही सभी स्कूली प्रतिभागियों को फर्स्ट,सेकंड,थर्ड प्राइज एवं पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट पटना साहिब के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी के द्वारा दिया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक रजनीश तिवारी ने किया। मौके पर कार्यक्रम सह संयोजक रजनीश तिवारी, हिंदू पुत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश सम्राट, राजेंद्र तिवारी,अमरेंद्र त्रिपाठी संजीव भगत ,गुड्डन झा,साहिल कुमार चंदन कुमार,अतुल रो समेत सैकड़ो युवक मौजूद थे।

You may have missed