युवा कांग्रेस के विधानसभा मार्च को पुलिस ने रोका, कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
पटना। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को केन्द्र सरकार के आरक्षण विरोधी नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी एवं शिक्षकों पर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ विधानसभा घेराव किया गया। निकाले गये मार्च में युवा हाथ में निजीकरण कर आरक्षण बंद करो, आरक्षण पर हमला बंद करो, रोजगार हमारा अधिकार और शिक्षकों पर अत्याचार बंद करो आदि तख्तियों और नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे कि शांतिपूर्ण मार्च को पुलिस ने एलसीटी घाट पर बलपूर्वक रोक दिया और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रभारी सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्यक्रम से पहले सदाकत आश्रम में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी अमित यादव ने कहा कि भाजपा के जन विरोधी नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है, जिसका खामियाजा देश और राज्य के युवाओं को अपने रोजगार गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। वहीं गुंजन पटेल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से आरक्षण पर हमला कर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग को इसका अधिकार छिनकर उन्हें विकास के मुख्य धारा से बाहर रखना चाहती है। इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के कोडिनेटर राजेश कुमार सन्नी, कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, उपाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू, कुमार रोहित, गरीब दास, निशांत सिंह, मोदसीर शम्स, शारीकुज्जमा फारूकी, अभिषेक द्विवेदी, अफराज साहिल आदि मौजूद थे।


