मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा, 12 दुकानें जलकर राख, आठ लोग घायल

मोतिहारी। जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बाजार में मंगलवार की देर रात एक भीषण अग्निकांड में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग से पूरा बाजार थर्रा उठा। राम रूप साह की भुजा-कचरी की दुकान में गैस रिसाव के कारण आग भड़की, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई। आग की चपेट में आकर लगभग 12 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में हकीम खान समेत अन्य लोगों को स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका थर्रा उठा। बाजार में बनी अधिकांश दुकानों की छावनी फूस की थी, जिससे आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में पूरा बाजार इसकी चपेट में आ गया। लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया और दुकानदार अपनी दुकानों से कुछ भी निकाल नहीं सके। पीड़ित दुकानदारों में शत्रुघ्न प्रसाद, मनमोहन प्रसाद, लक्ष्मण साह और मेघनाथ साह सहित कई अन्य शामिल हैं। इनकी दुकानों में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। दुकानदारों का कहना है कि उनकी पूरी जीवन भर की पूंजी इन दुकानों में लगी थी। इस हादसे ने न केवल उनकी आजीविका छीन ली, बल्कि पूरे परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। राहत कार्य जल्द शुरू किए जाने की बात कही गई है। साथ ही पीड़ितों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया भी आरंभ की जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद नारायणपुर बाजार के कई परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है। बाजार के व्यवसायियों और आम जनता में भय और निराशा का माहौल है। समाजसेवी संगठनों और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे आगे आकर प्रभावित परिवारों की सहायता करें। फिलहाल प्रशासन आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच में जुट गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

You may have missed