September 17, 2025

फतुहा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोचा

पटना। फतुहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कृष्णकांत कुमार उर्फ छोटू पनसौवा के रूप में हुई है, जो बुद्धदेवचक गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ निखिल कुमार ने जानकारी दी है। फतुहा थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि बुद्धदेवचक गांव के एक घर में अवैध हथियार छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसपीआई सुबोध कुमार चौहान, एएसआई विनोद कुमार, सिपाही रंजन कुमार और दिलीप कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक देसी कट्टा और 8एमएम केएफ के 11 जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी ने अपने ही घर में हथियार छिपाकर रखा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

You may have missed