January 30, 2026

मोकामा विधायक अनंत सिंह पटना के पीएमसीएच में भर्ती,गंभीर आरोपों के तहत जेल में बंद हैं….

पटना। एके-47 जैसे घातक हथियार रखने एवं हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ जाने के कारण आज उन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।बताया जाता है कि अनंत सिंह पीठ में दर्द से परेशान हैं। विधायक अनंत सिंह पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं जिनके तत्व जेल में बंद है। कई मामलों में जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। अनंत सिंह को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। विधायक अनंत सिंह को सर्वाइकल पेन और पीठ में दर्द है।

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले भी अनंत सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था। उस वक्त भी पीठ में दर्द की शिकायत थी। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उन्हें 15 दिन बाद आने बात कही थी। जिसके बाद आज अनंत सिंह को पीएमसीएच ले जाया गया है। विधायक अनंत सिंह के तबीयत बिगड़ जाने की खबर से उनके समर्थक एवं शुभचिंतक परेशान दिखे जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में उनके समर्थकों ने उन्हें देखने के लिए जमघट लगा रखी है

You may have missed