December 24, 2025

पटना में महिला से साइबर ठगी: झांसा देकर लिंक भेजा, खाते से 1.10 लाख रुपये उड़ाये

पटना। पटना में बुधवार देर रात को महिला के साथ साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधियों ने एक महिला को झांसे में लेकर उनको अपने ठगी का शिकार बनाया है। साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से 1.10 लाख रुपए निकाल लिए। साइबर अपराधियों ने फोन कर महिला से कहा कि आपके अकाउंट पर एक फैसिलिटी चालू हुआ है। जिसका मंथली रेंटल कटेगा। उसी फैसिलिटी को बंद करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया। जिसके बाद पटना साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया। पटना के एजी कॉलोनी की रहने वाले रेखा सिंह पति बच्चा सिंह से साइबर अपराधियों ने 1.10 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। रेखा ने साइबर थाना में लिखत आवेदन दे कर मामला दर्ज कराया है। रेखा ने बताया बुधवार देर रात को आवेदन देते हुए शिकायत में बताया कि दिसंबर की शाम मोबाइल नंबर से कॉल आया। सामने से कहा गया की मैं आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा हूं। आपके अकाउंट पर फैसिलिटी वीड्रॉ एक्टिव हुआ है। जिसके लिए आपको हर महीने 950 रुपए आपके खाते से कटेगा। रेखा ने कहा कि ऐसी किसी फैसिलिटी के बारे में नहीं जानती आप इसको बंद कर दीजिए नहीं तो पैसा कट जाएगा। साइबर फ्रॉड ने कहा कि आपको एक एपीके लिंक भेजा गया है। लिंक को खोल कर डिटेल भर कर उसमें क्लोज का ऑप्शन क्लिक कर दीजिए ये फैसिलिटी बंद हो जाएगा। रेखा ने जैसे ही दिए गए लिंक को क्लिक किया। मोबाइल पर एक एक करके 3 मैसेज आया। ये सारे मैसेज खाते से पैसा कटने के थे। जिसमे कुल 1.10 लाख रुपया कटा था। जिसके बाद साइबर थाना के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके इसकी शिकायत की। साइबर थाना की थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि ऑन लाइन माध्यम से शिकायत आई है। इनके खाते से तीन जगह पैसा भेजा गया है। दो ऑन लाइन शॉपिंग और एक बैंक खाते में पैसा भेजा गया है। जिस खाते में पैसा भेजा गया है उस खाते को फ्रिज करा दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

You may have missed