November 28, 2025

पटना समेत पूरे प्रदेश में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

पटना। बिहार में मानसून एक्टिव होने के कारण उत्तर और दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मौसम विभाग ने पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों को लेकर वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने वज्रपात को लेकर भी लोगों को सावधान किया है और भारी वर्षा के साथ वज्रपात को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 16 अगस्त से 19 अगस्त तक कैमूर, गया, औरंगाबाद, रोहतास समेत आसपास के जिलों में मॉनसून के मेहरबान रहने की संभावना है। शुक्रवार को दक्षिण बिहार तो शनिवार को राज्यभर में वज्रपात यानी ठनका गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पटना मौसम केंद्र की ओर से गुरुवार को जारी पू्र्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को पटना, गया, बेगूसराय, औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही 14 जिलों में ठनका का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके बाद शनिवार को पूरे बिहार में वज्रपात का खतरा बना रहेगा। साथ ही गया और नवादा में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, रविवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद तो सोमवार को इन तीनों के साथ गया जिले में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। चार दिन दक्षिण बिहार में मेहरबान रहने के बाद इस क्षेत्र में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद कोसी और सीमांचल के जिलों में फिर से तेज बरसात का दौर शुरू होगा। 20 और 21 अगस्त को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुछ एक जगहों को छोड़कर राज्य भर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को सीतामढ़ी में सर्वाधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी पटना में दिन का पारा 35 डिग्री रहा। पटना शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन और बूंदाबांदी की संभावना भी बन रही है।

You may have missed