November 28, 2025

सहरसा में शराबी पिता से परेशान होकर बेटे ने खाया जहर, हालत गंभीर

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में शराबी पिता से तंग आकर बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में मां ने बेटे की स्थिति गंभीर देखते हुए देर रात मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  घटना जिले के नगर निगम क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नं-44 की है। लड़के की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। हालांकि, प्रशासन शराब बंदी कानून को सख्त करने में लगी रहती है और कार्रवाई भी करती है। लेकिन, शराब से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बेटे का नाम आशीष कुमार है। इसके पिता का नाम राम प्रवेश शर्मा है। बेटे की उम्र तकरीबन 20 साल है। वहीं, मां शकुंतला देवी की माने तो इसका पिता शराब पीकर अक्सर मारपीट कर घर से सबको भगाते रहते है। इसी टेंशन में आकर रात में इसने कोई दवाई खा लिया है। बराबर इसके पिताजी शराब पीकर घर आते है और मारपीट करते रहते है। साथ ही साथ सड़क पर भी लोगों के साथ गाली गलौज करते है और लोगों को खदेड़ते रहते है।रात में भी पीकर आया और मारपीट की। इससे तांग आकर बेटा ने जहर खा लिया। अभी सदर अस्पताल में बेटे का इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। आवेदन नहीं है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed