November 28, 2025

बहुचर्चित एक-47 बरामद कांड से अनंत सिंह को बड़ी राहत,पटना हाई कोर्ट ने कर दिया बरी

>>समर्थकों में खुशी की लहर,राजद विधायक पत्नी नीलम देवी ने दिया था पिछली सरकार के गठन में जदयू भाजपा का साथ

 

पटना। बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय ने एक-47 हथियार बरामद मामले में रिहा कर दिया है। मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बरी राहत मिली है । अनंत सिंह को साक्ष्य के अभाव में पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह के लदमा स्थित घर से पुलिस ने ए के 47 बरामद किया था। इस चर्चित मामले में निचली अदालत ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को सजा सुनायी थी। इस मामले में सजा होने के उपरांत अनंत सिंह की विधायक की समाप्त हो गई थी जिसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी ने 2022 के उपचुनाव में मोकामा से रजत के टिकट पर जीत हासिल की थी। उल्लेखनीय यह भी है कि इसी वर्ष के आरंभ में जब जदयू ने राजद कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ बिहार में पुनः सरकार का गठन किया।तब अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी रजत विधायक होते हुए भी जदयू के खेमे में जा पहुंची। लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह को लंबा पैरोल भी मिला था।

बुधवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रशेखर झा ने मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को ए के 47 बरामदगी एवं एक अन्य केस में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है । जस्टिस चंद्रशेखर झा की बेंच ने दोनों पक्षों के दलीलों को सुनते हुए ऑर्डर को रिज़र्व रखा था ।

अनंत सिंह को बरी होने के बाद समर्थकों एवं परिवारों में ख़ुशी की लहर है । समर्थकों का कहना है की न्याय की जीत हुई है । पूर्व विधायक अनंत सिंह पहले भी निर्दोष थे । अनंत सिंह के बरी होने के बाद भाजपा- जदयू गठबंधन मज़बूत होगा । मुंगेर लोकसभा चुनाव में ललन सिंह के जीत में अनंत सिंह का बड़ा योगदान रहा है ।ऐसी चर्चा है की आगामी विधानसभा में अनंत सिंह मोकामा से पुनः विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे ।

 

 

You may have missed