November 28, 2025

फुलवारीशरीफ में गोदाम में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 15 लाख से अधिक की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ। उत्पाद विभाग की टीम ने फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के वाल्मी छेदी टोला के पास एक गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख से अधिक बताई गई। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। इस मामले में गोदाम मालिक की तलाश की जा रही है। वह दूसरी तरफ पटना के गोरी तक थाना अंतर्गत बेलदारी चक के पास बिहटा हाईवे पर एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया गया है। स्कार्पियो सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया की फुलवादीशरीफ में छेदी टोला के पास एक निधि हॉस्पिटल के बगल में एक बड़ा गोदाम में भारी मात्रा में शराब जमा किए जाने की जानकारी मिल रही थी। उत्पाद विभाग की टीम वहां 3 से 4 दिनों तक रेकी किया और जब स्पष्ट हो गया कि यहां शराब है उसके बाद ताला तोड़कर टीम अंदर दाखिल हुई।यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है। छापेमारी में ब्लेंडर्स प्रॉईज,रॉयल स्टेग रॉयल चैलेंज एवं बियर के कई ब्रांडे बड़ी मात्रा में बरामद किया गया। इस गोदाम में अंग्रेजी शराब के फुल बोतल हाफ बोतल और छोटी बोतल के अलावा कैन बियर मिला है। साथ में भारी मात्रा में टेट्रा पैक भी शराब मिला है। उत्पाद विभाग के पुलिस अधिकारी कुलवंत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। यहां से कुल 200 कार्टून में 1710 लीटर बरामद किया गया।घटना स्थल पर किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।बरामद पूरे शराब का अनुमानित मूल्य 15-18 लाख रूपये है। दूसरी तरफ उत्पाद विभाग के पुलिस अधिकारी आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारी चक के पास बिहटा सर मेरा हाईवे पर एक स्कॉर्पियो का करीब 8 किलोमीटर तक पीछा करके पुलिस टीम ने भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 560 पीस कैन बियर दो करीब 280 लीटर है। साथ में स्कार्पियो सवार दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में सालिमपुर पटना के रहने वाले राधेश्याम कुमार एवं नीरज कुमार शामिल। स्कॉर्पियो को भी जप्त कर लिया गया है। पूछताछ में लोगों ने बताया कि यह बियर बख्तियारपुर ले जाया जा रहा था

You may have missed