November 28, 2025

भोजपुर मे नवविवाहिता की हत्या से सनसनी, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में रविवार की देर रात विवाहिता की हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ मौके से फरार हो गए हैं। उधर, मृतका के परिजनों द्वारा बाइक की मांग को लेकर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतका का गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी अरुण साव की पत्नी कुमकुम देवी है। इधर, गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी और मृतका के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसके पिता हरेराम गोड ने उसकी बहन कुमकुम देवी की शादी 12 जुलाई 2024 को बखोरापुर मंदिर में गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी योगेंद्र साव के बेटे अरुण साव से 1 लाख रुपए नगद और पूरे सामान के लेनदेन और पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके देवर और ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी। इसको लेकर उसको हमेशा से प्रताड़ित भी किया जाता था। इसको लेकर उसके पिता द्वारा बाद में बाइक देने की बात भी कही थी। लेकिन वे लोग कह रहे थे कि नहीं मुझे अभी ही बाइक चाहिए। भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसकी बहन 15 दिन पहले ही मायके गई थी। एक सप्ताह पहले अपने मायके से ससुराल वापस लौटी थी। रविवार की देर शाम उसके देवर रवि उर्फ ढब्बू द्वारा फोन कर सूचना दी गई की उसकी बहन ने फांसी लगा ली है। सूचना पाकर परिजन जब उसके ससुराल श्रीपालपुर गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसके घर के बाहर पुलिस की गाड़ी लगी है। उसकी बहन चौकी पर मृत अवस्था में पड़ी है। इसके अलावा उसके ससुराल के सभी लोग घर छोड़ फरार हैं। वहीं, दूसरी ओर मृतका के भाई सुनील कुमार ने उसके पति अरुण साव, उसके देवर रवि उर्फ ढब्बू और ससुराल के अन्य सदस्यों पर बाइक की मांग को लेकर फांसी लगाकर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने 4 बहन और 1 भाई में छोटी थी। उसके परिवार में मां शीला देवी और 3 बहन सीमा देवी, शीला देवी, इंद्रावती देवी और 1 भाई सुनील कुमार है। घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका की मां शीला देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed