November 17, 2025

पटना में गंगा में डूबकर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत, शव खोजने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

पटना। बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट पर बुधवार को नहाने के दौरान दो बच्चिया गंगा नदी में डूब गई। बच्चियों के डूबने की सूचना के बाद घाट पर नहा रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाढ़ थाने को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को शव को खोजने के लिए गंगा नदी पहुंचने का आग्रह किया है। घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शेखपुरा से एक परिवार शुद्धिकरण के लिए उमानाथ घाट पहुंचा था। चार बच्चियां नहाने के लिए गंगा नदी में उतरी थी। दो को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया। जबकि, दो लड़कियां गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गई। शेखपुरा से एक परिवार के लोग शुद्धिकरण के लिए बुधवार को बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट पहुंचे थे। नहाने के लिए चार बच्चियां गंगा नदी में उतरी। लोगों ने बताया कि गंगा नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। नहाने के क्रम में चारों बच्चियों डूबने लगी। किसी तरह दो बच्चियों ने तैर कर अपनी जान बचा ली। जबकि, दो बच्चियां पानी के तेज बहाव के बीच बह गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाढ़ थाने को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाढ़ थाना के पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि डूबने वाली बच्चियों में अनु कुमारी (14) एवं माही कुमारी (8) वर्ष की है। उन्होंने बताया कि दोनों एक ही परिवार के से हैं। घटना की सूचना के बाद स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से डूबे बच्चियों की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक गंगा नदी में स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से शव को तलाशने का काम जारी है।

You may have missed