January 24, 2026

पटना में एनएन कॉलेज के छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन; पुलिस का बल प्रयोग, हुआ सड़क जाम

पटना। राजधानी के पटना के एनएन कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान 1 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। छात्रों से पुलिस ने प्रदर्शन खत्म करने की बात कही, लेकिन छात्र नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को इधर- उधर किया। पुलिस की टीम लाठी के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों की भीड़ को हटाया। प्रदेश के डिग्री कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र से ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी तरह से अलग हो जाएगी। यह स्कूली शिक्षा का हिस्सा बन जाएगी। इससे इसी वर्ष से डिग्री कालेजों में 11वीं कक्षा में नामांकन बंद हो जाएगा अभी डिग्री कालेजों में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी उन डिग्री कालेजों में नहीं कर पाएंगे। उन्हें 12वीं कक्षा की पढ़ाई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करनी होगी। शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के 1,997 डिग्री कालेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होगी।

You may have missed