January 24, 2026

स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर न्याय मंच के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन,युवाओं के आदर्श हैं स्वामी विवेकानंद

पटना।स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर युवा दिवस के तहत आज न्याय मंच बिहार ने “युवा दिवस व आज के युवा ” विषय पर संगोष्ठी का आयेजन बोरिंग रोड में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता मंच के संयोजक मनोज लाल दास मनु त्तथा संचालक केशव कुमार पांडेय ने की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी आज के युवाओं के लिये आदर्श व प्रेणाश्रोत है।स्वामी जी ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं के सहयोग की भूमिका के लिये जो रास्ता दिखाई वह आज भी प्रासंगिक है।आज जरूरत है कि स्वामी के बिचारो को समाज के हर तबकों को पहुचाने के लिये स्कूल के स्तर से ही अभियान शुरू करने की।स्वामीजी के बिचार को अपना कर के ही हम राष्ट्र को विश्व स्तर पर पहचान बना सकते है। स्वामीजी को पुष्पाजंलि अर्पित करने व विचार ब्यक्त करने बालों में प्रमुख रूप से मंच के संयोजक मनोज लाल दास मनु, ललन सिंह, डॉ एहशान शाम, नीरज कुमार सिंह, पवन राठौर, केशव पांडेय, अजित सिंह बागी, बबन सिंह, रूपेश कुमार, राजेश सिंह, एम.आर. मल्लिक, संजय सिंह, प्रशांत सिंह, अमित कुमार, नितेश कछवाहा, अभिषेक कुमार सिंह आदि शामिल थे।

You may have missed